लंदन। ब्रिटेन के ज्यादातर इलाकों में रविवार सुबह भारी बर्फबारी हुई तथा अभी और बर्फबारी की आशंका है। इसकी वजह से अधिकारियों ने सड़क, रेल व वायु यात्रा में विलंब की चेतावनी दी है।
बर्फबारी सुबह चार बजे हुई। इससे वेल्स, मिडलैंड व इग्लैंड के उत्तरी व पूर्वी भाग प्रभावित हुए।बर्मिघम हवाईअड्डे पर उड़ानें निलंबित रहीं और इन इलाकों में सड़कें प्रभावित रहीं।
कई इलाकों में यातायात में ठहराव आ जाने की वजह से मोटर सवारों को ज्यादा समय तक जाम से जूझना पड़ा। इससे स्कॉटलैंड व वेल्स के कुछ भागों में तापमान के शून्य से 10 डिग्री सेल्सियस नीचे व दूर दराज के ग्रामीण इलाकों में इसके शून्य से 14 डिग्री सेल्सियस नीचे जाने की संभावना है।
भारी बर्फबारी का देश भर में कहर जारी है, तथा रविवार देर शाम 25 सेमी से ज्यादा की बर्फबारी का अनुमान जताया गया।
मौसम विभाग ने कहा कि सड़क, रेल व हवाई यात्रा में देरी होने व साथ ही वाहनों के जाम में फंसने व सार्वजनिक परिवहन को रद्द किए जाने की संभावना है।