Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
वेनेजुएला : विपक्षी पार्टियों पर 2018 के चुनाव में भाग लेने पर प्रतिबंध - Sabguru News
Home Breaking वेनेजुएला : विपक्षी पार्टियों पर 2018 के चुनाव में भाग लेने पर प्रतिबंध

वेनेजुएला : विपक्षी पार्टियों पर 2018 के चुनाव में भाग लेने पर प्रतिबंध

0
वेनेजुएला : विपक्षी पार्टियों पर 2018 के चुनाव में भाग लेने पर प्रतिबंध
Venezuela: Ban on opposition parties to attend 2018 election

कराकस | वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मदुरो ने कहा है कि देश की प्रमुख विपक्षी पार्टियों पर अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में भाग लेने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। मदुरो ने कहा है कि राष्ट्रपति चुनाव में सिर्फ वहीं पार्टियां भाग ले सकेंगी जिन्होंने रविवार को मेयर पद के लिए हुए चुनावों में भाग लिया था।  अन्य पार्टियां वोलंतद पॉपुलर और प्रीमेरो जस्टिसिया वेनेजुएला के राजनीतिक नक्शे से गायब हो गई हैं क्योंकि कोई भी पार्टी जो आज चुनाव में भाग नहीं ले रही है और जिसने चुनावों का बहिष्कार करने का आह्वान किया है, वह अब किसी प्रकार के चुनाव में भाग नहीं ले सकेगी।

मतदान में भाग लेने से मना करने वाली पार्टियों में एक्सियन डेमोक्रेटिका जेल में बंद विपक्षी नेता लियोपोल्दो लोपेज की अध्यक्षता वाला वोलंतद पापुलर और संसदीय प्रमुख जूलियो बोर्जेस की अध्यक्षता वाली पार्टी प्रिमेरो जस्टिसिया हैं।

पार्टियों ने अक्टूबर 2015 के राज्यपाल चुनाव में धांधली और अनयिमितता होने का आरोप लगाते हुए रविवार को नगरनिगम चुनावों में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया.