नई दिल्ली। भारत, रूस और चीन ने आतंकवाद को वैश्विक शांति के लिए सबसे बड़ा खतरा करार दिया है। भारत की राजधानी दिल्ली में रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और चीन के विदेश मंत्री वांग यी के साथ सुषमा की बैठक तकरीबन ढाई घंटे चली।
बैठक के बाद जारी संयुक्त बयान में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान में पनाह पाए आतंकी संगठनों का नाम लेकर साफ कर दिया कि आतंक के खिलाफ लड़ाई में भारत की प्राथमिकता क्या होगी। उन्होंने कहा कि आईएस, अलकायदा, लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों के कृत्यों में बढ़ोतरी अंतरराष्ट्रीय शांति व सुरक्षा को प्रभावित करती है।