हर व्यक्ति की बॉडी में बहुत सारे छोटे छोटे बाल होते है जिनके रोयें कहा जाता है, अगर कभी ये बाल टूट जाये तो बहुत दर्द होता है और कभी कभी तो शरीर के रोयें टूटने के कारण उस हिस्से पर घाव हो जाता है , एक बार बालतोड़ का घाव हो जाये तो इस ठीक होने में बहुत वक़त लग जाता है, हम आपको ऐसे असरदार नुस्खे बताने जा रहे है जिनके इस्तेमाल से बालतोड़ का घाव चुटकियो में दूर हो सकता है.
यदि चेहरे पर चमक लानी है तो यह करने से होंगे फायदे और आपका चेहरा चमक उठेगा
2- एलोवेरा जेल को निकालकर घाव वाली जगहें पर लगाए, ऐसा करने से घाव की जलन से आराम मिलता है, और घाव भी दूर हो जाता है.
ये हैं पत्तागोभी खाने के अदभुत फायदे
3- बालतोड़ के घाव को ठीक करने के लिए लहसुन की कलियों को पानी में डालकर उबाल ले और फिर इसे पीस कर घाव पर लगाएं.