मुंबई। आखिरकार 13 साल पुराने हिट एंड रन केस में सुपरस्टार सलमान खान को 5 साल की सजा सुनाई गई है। बुधवार को इस केस में कोर्ट ने उन्हें दोषी करार दिया।
सजा का ऐलान होते ही सलमान फफक कर रो पड़े और कोर्ट के भीतर ही नीचे बैठ गए। सलमान के राहत की बात यह है कि बांबो हाई कोर्ट ने 48 घंटे की मोहलत दी है। यानि उन्हें तत्काल जेल नहीं भेजा गया।
मुंबई सत्र अदालत की जज डीब्ल्यू देशपांडे ने फैसला सुनाते हुए कहा कि सलमान खान पर गैर इरादतन हत्या का मामला साबित हुआ है। नशे में गाड़ी चलाने समेत सभी आरोप सही साबित होना पाया गया है। जज ने फैसला देते समय एलेस्टर परेरा और बीएमडब्ल्यू केस में संजीव नंदा वाले मामले का हवाला भी दिया।
बचाव में सलमान की दलील
सजा पर जब कोर्ट में बहस हो रही थी तब सलमान ने कहा कि वे काफी समय से मानवता के लिए काम रहे हैं। कोर्ट कृप्या इस बात को ध्यान में रखे कि वे किसी भी तरह मानवता विरोधी नहीं हैं। सलमान का कहना था कि अगर उन्हें जेल होती है तो उनके अलावा कई लोगों को भारी नुकसान होगा क्योंकि उन पर करीब २०० करोड़ रुपए की जिम्मेदारी है। सलमान ने यह भी कहा कि वे कान के इंफेक्शन से जूझ रहे हैं, जेल जाने से ये गंभीर हो सकता है।
मालूम हो कि सितंबर साल 2002 में सलमान खान की लैंड क्रजर टोयटा से फुटपाथ पर सो रहे लोगों पर चढ़ गई थी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा चार अन्य लोग घायल हुए थे।
हादसे के समय सलमान की गाड़ी में मौजूद रहे उनके बॉडी गार्ड ने जो एफआईआर लिखाई उसके अनुसार हादसे के समय गाड़ी सलमान चला रहे थे।