आज हम एक ऐसे देश एक बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में सुनकर आप भी हैरान रह जायेंगे. दरअसल, हम जिसकी बात कर रहे हैं उस शहर में कोई रोड नहीं है. यहाँ रहने वाले लोग पानी से हो कर गुज़रते हैं और अपनी मंजिल पर पहुँचते हैं. ये शहर 18वी शताब्दी में जमीन में गड़ा मिला था और तब से ही ये पानी में बसा हुआ है. इसका खास माध्यम है नाव, जी हाँ, नाव से हो कर ही ये अपनी राहें चुनते हैं और मंजिल की ओर जाते हैं.
ये शहर है Netherlands के वेनिस में बसा Giethoorn गाँव जो पानी में ही बसा हुआ है. यहाँ करीब 2600 लोगों की आबादी है . यहाँ लोगों को कहीं भी आना जाना होता है तो वो नाव का ही इस्तेमाल करते हैं.
छोटी-छोटी गलियां यहाँ पर नहर बन चुकी हैं जिसमे आपको नाव चलानी ही होगी. ये जगह इतनी खुबसूरत है कि इसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं और यहाँ की ख़ूबसूरती का आनंद लेते हैं.
ठंड में भी यहां पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है. यहां आने वाले लोगों को ये कहा जाता है कि वो अपने वाहन को शहर के बाहर ही छोड़ कर आये. इसके बाद यहाँ आ कर वो पुरे गाँव को नाव से घूम सकते हैं.