गुरुग्राम। मारुति सुजुकी ऑटोप्रिक्स-2017 के पहले सीजन के अगले चरण का आगाज शुक्रवार से यहां हो रहा है। पूरे शहर के मोटरस्पोर्ट्स के दीवाने इस अवसर पर हुड्डा सीटी सेंटर के निकट लेजर वैली ग्राउंड में प्रोफेशनल ट्रैक पर अपने कौशल का प्रदर्शन करते हुए दिखेंगे। राष्ट्रीय स्तर पर हो रही प्रतियोगिता का चरण 17 दिसंबर को पूरा होगा।
प्रतिभागी आयोजन स्थल पर ही पहुंच कर अपने आप को स्पर्धा के लिए पंजीकृत करा सकते हैं। प्रत्येक श्रेणी के विजेता नेशनल चैम्पियनशिप में अपने जोन का प्रतिनिधत्व करेंगे।
मारुति सुजुकी ऑटोप्रिक्स 2017 (सीजन-1) की शुरुआत 8 सितंबर को हुई। छह महीनों के भीतर इसके बेंगलुरू, चंडीगढ़, कोयम्बटूर, इंदौर, गु़ड़गांव, गुवाहाटी और पुणे में कुल सात राउंड हो चुके हैं।
इसका अंतिम राउंड ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल में आयोजित किया जाएगा। विजेताओं को सभी छह श्रेणियों में उनकी अपनी कैटेगरी में मारुति सुजुकी ऑटोप्रिक्स चैम्पियन का खिताब मिले