Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
यह है भारत का सबसे खतरनाक किला - Sabguru News
Home Tour & Travel यह है भारत का सबसे खतरनाक किला

यह है भारत का सबसे खतरनाक किला

0
यह है भारत का सबसे खतरनाक किला
This is India's most dangerous fort
This is India's most dangerous fort
This is India’s most dangerous fort

महाराष्ट्र के माथेरान और पनवेल के बीच स्थित प्रभलगढ़ किले को कलावंती किले के नाम से भी जाना जाता है। ये किल भारत का सबसे खतरनाक किला है। कलावंती किले को खतरनाक किला इसलिए कहा जाता है क्योंकि इस तक पहुंच पाना बहुत मुश्किल है। इसकी चढ़ाई इतनी खतरनाक है कि छोटी सी चूक से जान भी जा सकती है ,यहां पर बिजली और पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। इस किले पर चढ़ने के लिए चट्टानों को काटकर सीढियां बनाई गई हैं। सीढियों पर न कोई रस्सी है और न ही कोई रेलिंग।

पुरानी इमारतें देखने का शोक हैं तो यह जगह हैं बेहद खूबसूरत

अगर चढ़ते वक्त थोड़ी सी भी चूक हो जाए तो व्यक्ति सीधा 2300 फीट से नीचे खाई में गिरता है। यहां से गिरने से कई लोगों की मौत भी हो चुकी है। इस किले को पहले मुरंजन किला कहा जाता था लेकिन छत्रपति शिवाजी के राज में इसका नाम बदल दिया गया। शिवाजी ने अपनी रानी कलावंती के नाम पर इस किले का नाम कलावंती रख दिया।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE