इस दुनिया में बहुत सी ऐसी जगह है जहां पर महिलाओ को प्रवेश नहीं मिलता है। हर जगह महिलाओ के लिए ही रोकटोक की जाती है। लेकिन इस दुनिया में कई और भी ऐसी जगह है जहां एंट्री सिर्फ महिलाओ के लिए ही नहीं बल्कि पुरुषो के लिए भी निषेध रहती है उन्हें साल में कुछ खास दिन यहाँ प्रवेश नहीं दिया जाता है।
1) मदर्स मार्केट
मणिपुर के इस 500 साल से भी पुराने बाजार में सिर्फ शादीशुदा महिलाए ही दुकान लगाती है. यहाँ किसी पुरुष को दुकान लगाने की अनुमति नहीं है. कुछ लोगो की माने तो ये एशिया का सबसे बड़ा महिलाओ का बाजार है.
ऐसा वाटर पार्क जिसे देख आप रह जाएंगे दंग
2)Kenya का उमोजा गांव
यहाँ महिलाये ही रहती है. यहाँ की सीमा पर भी आना किसी पुरुष के लिए वर्जित है. यहाँ जितनी भी महिलाए रहती है वो सभी रेप, घरेलु हिस्सा से पीड़ित है. इसलिए जिन भी महिलाओ को घर या समाज से बेदखल कर दिया जाता है वो इस गांव में आकर रहने लगती है.
3) ब्रह्मा मंदिर
ये बात तो आप सभी को पता है कि भगवान ब्रह्मा ने ही इस दुनिया का निर्माण किया है. पुष्कर में ये इकलौता ही ब्रह्मा जी का मंदिर है. लेकिन इस मंदिर में शादीशुदा पुरुष प्रवेश नहीं कर सकते है.
सौराठ सभा : जहां लगती है दूल्हों की हाट
4) चाकुलुथुकुव मंदिर, केरल
इस मंदिर में पुरुष प्रवेश तो कर सकते है लेकिन संक्रांति के त्यौहार के दौरान यहाँ पुरुषो का आना वर्जित है. इस दौरान यहाँ का पूरा काम महिलाये ही संभालती है.
5) कन्या कुमारी मंदिर
ये मंदिर भी एक शक्तिपीठ है. इस मंदिर में भगवथी देवी का वास है और वो एक सन्यासी थी. इसलिए इस मंदिर में अविवाहित पुरुषो का जाना मना है.