मुम्बई। हिट एंड रन मामले में सलमान खान को 5 साल की सजा मिलते ही बॉलीवुड के 300 करोड़ से अधिक रुपए दांव पर लग गए।
फिल्मी ट्रेड पंडितों के मुताबिक कबीर खान की बजरंगी भाईजान और सूरज बडज़ात्या की प्रेम रतन धन पायो फिल्म के भविष्य पर प्रश्नचिह्न लग गया है।
सलमान इन दोनों फिल्मों में शूटिंग कर रहे थे और उन्हें सजा मिलने के बाद इन फिल्मों के निर्माताओं के करीब 200 करोड़ रुपए दांव पर लग गए।
सलमान तीन दिन पहले ही कश्मीर में बजरंगी भाईजान फिल्म की शूटिंग कर लौटे हैं। यह फिल्म करीब -करीब पूरी ही हो चुकी है।
सलमान इसके साथ ही सोनम कपूर की जोड़ी वाली फिल्म प्रेम रतन धन पायो की शूटिंग में व्यस्त थे।
फिल्म के निर्माता के मुताबिक प्रेम रतन धन पायो की अब तक 20 प्रतिशत शूटिंग ही पूरी हो पाई है।
इसी के साथ उन्होंने वर्ष 2005 में बनी फिल्म नो एंट्री के रीमेक पर भी काम करने के लिए अपनी सहमति दे दी थी।
दूसरी तरफ सुल्तान टाइटल पर सलमान को लेकर एक बड़े बजट की फिल्म बनाने की तैयारी कर रहे निर्माता निर्देशक आदित्य चोपड़ा शायद अपनी इस योजना को ताक पर रख दें।
बॉलीवुड के मनीमेकर आइकान में से एक माने जाने वाले सलमान की फिल्में लगातार बाक्स ऑफिस पर करिश्माई रिकार्ड बनाती रही है।
साल 2009 में रिलीज फिल्म वांटेड के सुपरहिट होने के बाद सलमान ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और उनकी हर आने वाली फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हो गई।
दबंग (100 करोड़), रेड़ी (113 करोड़), बॉडीगार्ड (200 करोड़), एक था टाइगर (200 करोड़) और दबंग टू की 157 करोड़ की कमाई से सलमान फिल्म इंडस्ट्री में सबसे बडे कमाऊ स्टार के रूप में स्थापित हुए।
पिछले वर्ष ही रिलीज फिल्म किक ने सर्वाधिक 231.85 करोड़ का बिजनेस किया। इस फिल्म ने सलमान की सबसे अधिक कमाई वाली फिल्म का रिकॉर्ड बनाया।