मुम्बई। दमदार एक्टिंग के जरिए लोगों को अपना दीवाना बनाने वाले बॉलीवुड के ‘दबंग’ स्टार सलमान खान का विवादों से पुराना नाता रहा है।
मैंने प्यार किया, हम आपके हैं कौन, दबंग और किक समेत कई सुपरहिट फिल्में देेने वाले सलमान को साल 2002 के हिट एंड रन मामले में पांच साल की सजा मिली है। वह काले हिरण शिकार मामले को लेकर भी सुर्खियों में रहे हैं।
सलमान खान को 28 सितम्बर 2002 के हिट एंड रन मामले में मुम्बई की एक कोर्ट ने बुधवार को 5 साल कैद की सजा सुनाई और उन पर 25,000 रुपए का जुर्माना भी लगाया। इससे पहले उन्हें वन्य जीवों के शिकार मामले में सजा सुनाई गई थी। साल 1998 में सलमान खान को काले हिरण के शिकार मामलों में गिरफ्तार किया गया था। विलुप्त होते वन्य जीव ङ्क्षचकारा का शिकार करने के मामले में सलमान को 17 फरवरी ,2006 में एक साल की जेल भी हुई थी।
हाईकोर्ट में अपील के दौरान सजा पर रोक लगा दी गई थी। दस अप्रेल 2006, वन्य जीव के शिकार के दूसरे मामले में उन्हें 5 साल की जेल की सजा सुनाई गई थी। उन्हें रिमांड पर जोधपुर जेल लाया गया जहां वह 13 अप्रेल तक रहे तथा इसके बाद उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया था।
24 अगस्त 2007 को जोधपुर सत्र न्यायालय ने चिंकारा शिकार के मामले में सलमान को साल 2006 में सुनाई गई 5 साल की सजा के निर्णय के खिलाफ दायर याचिका को अस्वीकार कर दिया था। इसके एक दिन बाद राजस्थान की एक अदालत ने शिकार करने के एक मामले में सलमान को जेल भेजने वाले एक निर्णय को मानते हुए जोधपुर में गिरफ्तार कर लिया गया। 31 अगस्त 2007 को जोधपुर की सेंट्रल जेल से सलमान को जमानत पर रिहा कर दिया गया जहां उन्होंने 6 दिन बिताए थे।
कई अभिनेत्रियों के संग प्रेमलीला और ब्रैकअप
27 दिसम्बर 1965 को जन्मे इस अभिनेता का फिल्मी कैरियर तो लाजवाब रहा है लेकिन असल जिन्दगी में उन्हें कई उतार चढ़ाव देखने पड़े हैं। इन आपराधिक मामलों के अलावा उनकी प्रेम कहानी कभी भी शादी के मुकाम तक नहीं पहुंच पाई। सलमान के कई अभिनेत्रियों एवं मॉडल के साथ प्यार के चर्चे तो बहुत सुनाई दिए लेकिन सभी चर्चो का अंत ब्रेकअप के रूप में सामने आया।
बॉलीवुड अभिनेत्री और सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन की पुत्रवधू ऐश्वर्या राय के साथ भी सलमान खान की प्रेमलीला परवान चढ़ी थी लेकिन मार्च 2002 में ऐश्वर्या ने सलमान पर उनका शोषण करने का आरोप लगाया जिसके बाद दोनों के रिश्तों में तनाव व्याप्त हो गया और उनकी राहें जुदा हो गई। सलमान खान बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान और विवेक ओबराय के साथ विवादों को लेकर भी सुर्खियों में रहे हैं।
सलमान खान का फिल्मी कैरियर
जाने माने पटकथा लेखक सलीम के पुत्र सलमान खान ने अपना फिल्मी कैरियर वर्ष 1998 में आई फिल्म ‘बीबी हो तो ऐसी’ में सहायक भूमिका निभाकर शुरू किया था लेकिन उन्हें असल पहचान वर्ष 1989 में आई ‘मैंने प्यार किया’ से मिली जिसके लिए उन्हें बेस्ट मेल डेब्यू के लिए फिल्मफेयर अवार्ड मिला।
साल 1994 में आई सुपरहिट फिल्म ‘हम आपके है कौन’ तो उनके सिने कैरियर की एक अहम फिल्म साबित हुई। इसके बाद करन जौहर की रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ के लिए उन्हे सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का फिल्मफेयर अवार्ड मिला। साल 2010 की शुरूआत से तो उनका ऐसा दौर चल रहा था कि वह जिसे भी छू रहे थे सोना हो रहा था यानी सलमान की लगभग सभी फिल्में बाक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही थी। साल 2010 में आई फिल्म दबंग, बॉडीगार्ड (2012), एक था टाईगर (2013) और दबंग 2(2013) और किक (2014) सलमान की सुपरहिट फिल्मों में शामिल है।
इन फिल्मों के अलावा भी सलमान ने कई महत्वपूर्ण फिल्मों में काम किया जिनमें ‘हम दिल दे चुके सनम’, ‘बीवी नम्बर 1’, ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ ‘तेरे नाम’, ‘मुझसे शादी करोगी’, ‘नो एंट्री’, वांटेड आदि शामिल हैं। पिछले साल सलमान खान की फिल्म ‘जय हो’ ऐसी फिल्म थी जो 100 करोड़ रुपए कमाने वाली फिल्मों के क्लब में शामिल हुई जबकि इसी साल रिलीज हुई उनकी दूसरी फिल्म ‘किक’ 200 करोड़ रुपए कमाने वाली फिल्मों के क्लब में शामिल हुई।
फिल्मों के अलावा सलमान ने टेलीविजन के जरिये घर -घर तक अपनी पहुंच बनाई। साल 2009 में सलमान ने टेलीविजन गेम शो ‘दस का दम’ के दूसरे सीजन को होस्ट किया। रिपोर्टो के अनुसार इस शो के कारण सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन की टीआरपी काफी बढ़ गई थी। इसके बाद उन्होंने टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के कई सीजनों को होस्ट किया है।
चैरिटी के कई कामों में भी शामिल
सलमान खान को बेशक उनकी ‘दबंग’ और विवादों वाली छवि के रूप में जाना जाता है लेकिन अपने कैरियर के दौरान वह चैरिटी के कई कामों में भी शामिल रहे हैं। उन्होंने समाज सेवा के लिए अपने एनजीओ ‘बीइंग ह्यूमन’ की शुरूआत की जो टी शर्ट और अन्य उत्पादों को ऑनलाइन और स्टोर्स में बेचती है। इससे होने वाली कमाई का इस्तेमाल चैरिटी के लिए किया जाता है।
सलमान खान को जिस मामले में 5 साल कैद की सजा सुनाई गई है वह मामला 28 सितम्बर 2002 की रात का है। बांद्रा में एक बेकरी के पास सलमान की गाड़ी अनियंत्रित होकर फुटपाथ पर सो रहे लोगों पर चढ़ गई जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और 4 घायल हो गए थे।