जोधपुर। नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के आरोपी आसाराम ने उम्मीद जताई है कि उनकी जमानत जल्दी ही हो जाएगी। आसाराम ने कहा है कि सलमान को सजा हो गई और जमानत भी मिल गई, लेकिन वे बापू हैं इसलिए उन पर ही सारे जुल्म हो रहे हैं।
आसाराम ने पेशी के बाद कोर्ट से बाहर आते समय यह बात कही। आसाराम मामले में गुरुवार को भी सुनवाई टाल दी गई। आसाराम की दो याचिकाएं कोर्ट में लम्बित होने के कारण मामले का रिकॉर्ड वहां है। इसलिए मामले की सुनवाई टालनी पड़ी।
आसाराम की जेल से बाहर आने की उम्मीद अब परवान पर है। पहले विश्व हिन्दू परिषद के संरक्षक अशोक सिंघल और हाल ही भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी का समर्थन मिलने के बाद आसाराम को लगता है कि अब उनको जल्दी ही जमानत मिल जाएगी।
फिल्म अभिनेता सलमान को सजा के कुछ देर बाद ही जमानत मिल जाने की घटना ने आसाराम को और भी आशांवित कर दिया है। उनकी उम्मीद जुबां पर भी आ गई है।
आसाराम ने इनकार किया कि उनके लिए किसी तरह का चंदा इकट्ठा किया जा रहा है। आसाराम ने कहा कि अगर कोई लोग उनके नाम से चंदा मांग रहे हैं तो ऐसे लोगों की पुलिस में शिकायत की जानी चाहिए।
आसाराम के दर्शन के लिए उनके बड़ी संख्या में अनुयायी आज कोर्ट में उमड़ पड़े। पुलिस व आरएसी ने बड़ी मुश्किल से उनको काबू किया।