Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
श्रीराम नाम परिक्रमा स्थल पर होगा प्रतिदिन 11 आसनों पर महामंत्र लेखन - Sabguru News
Home Rajasthan Ajmer श्रीराम नाम परिक्रमा स्थल पर होगा प्रतिदिन 11 आसनों पर महामंत्र लेखन

श्रीराम नाम परिक्रमा स्थल पर होगा प्रतिदिन 11 आसनों पर महामंत्र लेखन

0
श्रीराम नाम परिक्रमा स्थल पर होगा प्रतिदिन 11 आसनों पर महामंत्र लेखन

अजमेर। अजमेर की पावन धरा पर होने जा रहा 54 अरब हस्त लिखित राम नाम महामंत्र परिक्रमा महोत्सव में धर्म एवं आध्यात्म से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

संयोजक सुनील दत्त जैन ने बताया कि सूर्योदय से सूर्यास्त तक परिक्रमा स्थल पर ही राम नाम महामंत्र की 11 आसनों पर साधना एवं लेखन की विशेष व्यवस्था की जाएगी। इस लेखन के रजिस्ट्रेशन के लिए बालकिशन पुरोहित, रामसिंह चौहान, लक्ष्मण शर्मा, विजय शर्मा को व्यवस्था प्रमुख बनाया गया है। कार्यक्रम स्थल पर जो साधक महामंत्र लेखन करना चाहते हैं वे उपरोक्त व्यवस्थापकों से सम्पर्क कर सकते हैं।

सहसंयोजक उमेश गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम की व्यवस्थाओं के लिए महेन्द्र जैन मित्तल को सहसंयोजक एवं ललित शर्मा को सांस्कृतिक कार्यक्रम समन्वयक मनोनीत किया गया।

सहसंयोजक सत्यनारायण भंसाली ने बताया कि पूर्व कार्यक्रम तय अनुसार सुबह 6ः15 बजे से रात्रि 9 बजे तक के कार्यक्रम होंगे। इसमें सुबह प्रभात फेरी परिवार द्वारा आरती कर परिक्रमा का आरम्भ किया जाएगा। उसके बाद दोपहर 2ः30 बजे से शाम 5ः30 बजे तक सुंदरकाण्ड पाठ, शाम 5ः30 बजे से शाम 7 बजे तक संत प्रवचन, सम्मान व महाआरती, शाम 7ः30 बजे से रात्रि 9 बजे तक भजन संध्या, सांस्कृतिक कार्यक्रम, नृत्य नाटिका, लोक गीत, लोक नृत्य, कवि सम्मेलन, वाद्ययंत्र की प्रस्तुति, स्कूल के बच्चों द्वारा तैयार कार्यक्रम, फैन्सी ड्रेस आदि कार्यक्रम होंगे। रविवार 7 जनवरी को सुबह 9 बजे से गायत्री परिवार द्वारा गायत्री यज्ञ का भी आयेाजन किया जाएगा।