नई दिल्ली : पश्चिमी दिल्ली में सोमवार सुबह एक तेज रफ्तार BMW कार रोड डिवाइडर से टकरा गई और लोहे की ग्रिल को टूट गई। पुलिस ने कहा कि कार चालक नशे में था, जिसे मामूली चोटें आई हैं। पुलिस ने कहा कि दुर्घटना सुबह करीब तीन बजे रिंग रोड पर राजौरी गार्डन की है। वहां से गुजर रहे एक शख्स ने ESI अस्पताल के नजदीक हुई इस घटना के बारे में पुलिस को सूचना दी।
पुलिस उपायुक्त विजय कुमार ने कहा कि जांच के दौरान, एक BMW कार, जिसका पंजीकरण नंबर चंडीगढ़ का है, डिवाइडर से टकराने के बाद क्षतिग्रस्त हालत में पाई गई है। गाड़ी का मालिक ऋषि, उसे चला रहा था, जिसे मामूली चोटें आई हैं।
VIDEO: बिना बताये छुड़ा सकते है किसी की भी शराब
कुमार ने कहा कि प्रथम दृष्टया लग रहा है कि बीएमडब्ल्यू तेज रफ्तार में थी और चालक ब्रेक लगाने में नाकाम रहा, जिसके कारण कार डिवाइडर से टकरा गई। दुर्घटना के वक्त चालक नशे में धुत था।
VIDEO: सिगटरेट पीने की आदत छुड़ाए कुछ दिनों में ऐसे
अधिकारी ने कहा कि ऋषि वेस्ट पंजाबी बाग का रहने वाला है, जिसकी मेडिकल जांच कराई गई है और उसके ऊपर लापरवाही और तेज रफ्तार गाड़ी चलाने के अरोप लगाए गए हैं।
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE