Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
2जी घोटाला यूपीए के खिलाफ सबसे बड़ा दुष्प्रचार : मनमोहन सिंह – Sabguru News
Home Delhi 2जी घोटाला यूपीए के खिलाफ सबसे बड़ा दुष्प्रचार : मनमोहन सिंह

2जी घोटाला यूपीए के खिलाफ सबसे बड़ा दुष्प्रचार : मनमोहन सिंह

0
2जी घोटाला यूपीए के खिलाफ सबसे बड़ा दुष्प्रचार : मनमोहन सिंह
2G spectrum case: Manmohan Singh says scam propaganda against UPA was without any foundation
2G spectrum case: Manmohan Singh says scam propaganda against UPA was without any foundation

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 2जी स्पैक्ट्रम घोटाले पर गुरुवार को दिल्ली की स्थानीय अदालत के फैसले के बाद कहा कि अदालत द्वारा सभी आरोपियों को बरी करने का फैसले से सिद्ध होता है कि यह बिना किसी आधार के यूपीए के खिलाफ सबसे बड़ा दुष्प्रचार था। मनमोहन सिंह ने कहा कि हम अदालत के फैसले का सम्मान करते हैं।

यह पूछे जाने पर कि क्या वह सही साबित हुए? सिंह ने कहा कि मैं इस पर ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहता। मुझे लगता है कि अदालत के फैसले का सम्मान किया जाना चाहिए और मुझे खुशी है कि अदालत ने स्पष्ट कर दिया है कि यह सब बिना किसी आधार के यूपीए के खिलाफ किया गया सबसे बड़ा दुष्प्रचार था।

सिंह ने आगे कहा कि यह फैसला अपने आप में सब कहता है। केंद्रीय जांच ब्यूरो और प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दायर दोनों मामलों में विशेष न्यायाधीश ओपी सैनी ने पूर्व दूरसंचार मंत्री ए.राजा और द्रमुक सांसद कनिमोझी सहित सभी अभियुक्तों को बरी कर दिया गया।

https://www.sabguru.com/2g-scam-verdict-in-shock-verdict-court-acquits-a-raja-kanimozhi-and-other/

https://www.sabguru.com/manmohans-stance-in-2g-scam-proved-right-sibal/