Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
भंवरी देवी कांड- मलखान ही भंवरी की पुत्री के जैविक पिता - Sabguru News
Home India City News भंवरी देवी कांड- मलखान ही भंवरी की पुत्री के जैविक पिता

भंवरी देवी कांड- मलखान ही भंवरी की पुत्री के जैविक पिता

0
भंवरी देवी कांड- मलखान ही भंवरी की पुत्री के जैविक पिता
now, malkhan singh bishnoi biological father of bhanwari devi second daughter
now, malkhan singh bishnoi biological father of bhanwari devi second daughter
now, malkhan singh bishnoi biological father of bhanwari devi second daughter

जोधपुर। पूर्व कांग्रेस विधायक मलखानसिंह विश्नोई ही भंवरी की छोटी पुत्री गुनगुन के जैविक पिता हैं।

केन्द्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला (सीएफएसएल) नई दिल्ली के वरिष्ठ वैज्ञानिक बी.के. महापात्रा ने शुक्रवार को एससी-एसटी कोर्ट में दिए बयान में यह बताया। उन्होंने कहा कि मैं दोनों के डीएनए नमूनों के परीक्षण के बाद इस नतीजे पर पहुंचा हूं।

महापात्रा का बयान होने तक कोर्ट का समय पूरा होने से बचाव पक्ष के वकील उनसे जिरह नहीं कर पाए। महापात्रा ने कोर्ट में अपनी जांच रिपोर्ट भी पेश की।

मामले में दूसरे गवाह सीएफएसएल के डायरेक्टर राजेन्द्रकुमार डांगी भी कोर्ट में हाजिर हुए, लेकिन उनका बयान नहीं हो पाया। तीसरे गवाह बृजलाल मीणा से शुक्रवार को बचाव पक्ष के वकीलों ने जिरह की, जो अधूरी रही।

पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा, पूर्व विधायक मलखान विश्नोई सहित सभी आरोपियों को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया गया।

आरोपी विश्नाराम विश्नोई, कैलाश व शहाबुद्दीन को शुक्रवार को जेल से मथुरादास माथुर अस्पताल ले जाया गया जहां उनका मेडिकल मुआयना किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here