Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
‘निमकी मुखिया’ में थिरकती नजर आएंगी मोनालिसा – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood ‘निमकी मुखिया’ में थिरकती नजर आएंगी मोनालिसा

‘निमकी मुखिया’ में थिरकती नजर आएंगी मोनालिसा

0
‘निमकी मुखिया’ में थिरकती नजर आएंगी मोनालिसा
Former Bigg Boss contestant Mona Lisa will be seen in this TV show
Former Bigg Boss contestant Mona Lisa will be seen in this TV show

मुंबई। अभिनेत्री मोनालिसा टेलीविजन धारावाहिक ‘निमकी मुखिया’ में दिखाई देंगी। वह शो में एक शादी समारोह में थिरकती हुई नजर आएंगी।

मोना का असली नाम अंतरा बिस्वास है। वह निमकी (भूमिका गुरूंग) और बब्बू सिंह (अभिषेक शर्मा) की सगाई समारोह में गीत ‘आ रे प्रीतम प्यारे’ पर थिरकती नजर आएंगी।

उन्होंने कहा कि हालांकि, मैं केवल एक गीत के लिए धारावाहिक में शामिल हुई। शूटिंग के दौरान मेरा पूरा अनुभव अदभुत था। पूरी टीम उत्साहजनक और स्वागत करने वाली थी।

मुझे पूरा सेटअप पसंद आया, खासतौर पर डांस के लिए मेरी पोशाक। उम्मीद है दर्शकों को मेरा डांस नंबर पसंद आएगा। ‘निमकी मुखिया’ का प्रसारण टेलीविजन चैनल स्टार भारत पर होता है।