ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों एवं धातुओं के बीच गहरा संबंध है,और ग्रहों की ही भांति धातुओं की अपनी एक अलग प्रकृति भी होती है। पुराने समय में राजा-महाराजा लोग धातु लाभ को लेने हेतु लोहे व तांबे से बने पात्रों में खाना बनवाया करते थे ऐसा करने के बाद उनके शरीर के अंदर धातु तत्व पहुंच सके और सारे ग्रह उन्ही के अनुकूल रहें। अंगूठी को पहनने से भी आपके शरीर के अंदर धातु की पूर्ति होती है। हिन्दू धर्म के अनुसार सोना, चांदी व तांबा, इन तीनों धातुओं को पवित्र माना गया हैं। इन धातुओं से बनी अंगूठी पहनने से क्या क्या फायदा होता है।
-अगर आप ताँबे की अंगूठी पहने तो उसे अपनी सूर्य की उंगली मतलब रिंग फिंगर में पहनें। ऐसा करने से आपकी कुंडली से सूर्य ग्रह का असर कम होगा।
-ये अंगूठी प्रतिक्षण हमारे देह के संपर्क में भी रहती है। इससे तांबे धातु के औषधीय गुण हमारे शरीर को मिलते रहते हैं। इससे हमारा रक्त भी साफ होता है।
-ताँबे के लगातार हमारी त्वचा के संपर्क में रहने से त्वचा में चमक बढ़ती है। पेट संबंधी बीमारियां भी काम होती है।
सर्दियों में एसिडिटी से बचाती है ये चीजे
नाखून की शेप बताती है आप मेहनती हैं या मक्कार
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE