नई दिल्ली: देश की प्रमुख 2 व्हीलर मैन्यूफैकचर्रस निर्माता कंपनी Hero motocorp की मोटरसाइकिल्स 1 जनवरी 2018 से महंगी होने जा रही हैं। कंपनी ने बताया कि दाम बढ़ाने की मुख्य वजह लगातार बढ़ती इनपुट लागत है। हरेक मॉडल की कीमतों में करीब 400 रुपये की बढ़ोतरी की जाएगी। कंपनी ने 21 दिसंबर को 3 नई पैशन प्रो, पैशन एक्स प्रो और स्पेलेंडर 125 को लॉन्च किया था। पैशन प्रो कंपनी की काफी पापुलर बाइक है जिसमें कंपनी ने यूटिलिटी फीचर्स एड किए हैं। स्पेलेंडर में भी कंपनी ने नए कलर्स, डिस्क ब्रेक, ज्यादा चौड़ा पिछला टायर, मॉडर्न ग्राफिक्स के साथ नए हैडलेंप और क्रोम फिनिश दिया है। जून 2017 में हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी 7 मोटरसाइकिल का प्रोडक्शन बंद कर दिया था। इसकी मुख्य वजह इन बाइक्स की लगातार घटती बिक्री थी।
ऑटोमोबाइल से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE