Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
अजमेर में दस दिवसीय राजस्थानी लोकनृत्य प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ - Sabguru News
Home Rajasthan Ajmer अजमेर में दस दिवसीय राजस्थानी लोकनृत्य प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ

अजमेर में दस दिवसीय राजस्थानी लोकनृत्य प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ

0
अजमेर में दस दिवसीय राजस्थानी लोकनृत्य प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ

अजमेर। कला एवं संस्कृति विभाग राजस्थान सरकार के तत्वावधान में दस दिवसीय राजस्थानी लोकनृत्य प्रशिक्षण शिविर की शुरूआत जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलित कर की।

नोगिया ने इस अवसर पर कहा कि आज के युवाओं में योग्यता एवं क्षमता की कोई कमी नहीं है, जरूरत केवल एक प्लेटफार्म की है। उन्होंने उपस्थित युवक-युवतियों को आत्मनिर्मर बनने के लिए नवाचार करने का आह्वान किया।

क्रार्यक्रम के आयोजक लोहागढ़ संस्कृति एवं सामाजिक संस्थान के अध्यक्ष पदमसिंह एवं एमडी जयसिंह सिनसिनवार ने मुख्य अतिथि जिला प्रमुख वंदना एवं भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रश्मि शर्मा सहित आगन्तुक अतिथियों का स्वागत किया।

हाथी भाटा स्थित गौतम स्कूल में 23 दिसम्बर से एक जनवरी तक संचालित होने वाले प्रशिक्षण शिविर में शहर के चयनित 50 युवक-युवतियों को देश के जानेमाने कोरियोग्राफर दीपक सिनसिनवार राजस्थानी लोक नृत्य कला के गुर सिखाएंगे।

दस दिवसीय राजस्थानी लोकनृत्य प्रशिक्षण शिविर में शहर के कला प्रेमी अजय कुलश्रेष्ठ सहित कई गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।