अजमेर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर की अध्यक्षता में शनिवार को अजमेर भाजपा आईटी विभाग की बैठक वैशाली नगर आईटी संभाग कार्यालय आयोजित हुई।
इस मौके पर महामंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि वर्तमान युग सूचना एवं प्रद्यौगिकी का है। आईटी विभाग को यह सुनिश्चत करना चाहिए कि संगठन में कार्य करने वाले सभी कार्यकार्ता व्हाटसप, फेसबुक एवं टिवटर अकाउन्ट के माध्यम से सोशल मीडिया पर सक्रिय हों। कोई कार्यकार्ता सक्रिय नहीं है, तो आईटी विभाग का दायित्व बनता है कि वह उन्हें भी सक्रिय करे।
सोशल मीडिया के माध्यम से प्रतिदिन सरकार कि कल्याणकारी योजना को आम जन तक प्रसारित करें जिससे आम जन को योजनाओं कि जानकारी व लाभ मिल सके। संगठन महामंत्री ने बूथ स्तर आईटी कार्यकर्ता तैयार करने तथा सभी आईटी कार्यकार्ताओं को मण्डल स्तर पर कार्यशाला कर प्रशिक्षण देने पर जोर दिया।
उन्होंने कहा हमें सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देने की बजाय विचारों को सकारात्मक रूप से प्रस्तुत करना चाहिए। आईटी विभाग को प्रत्येक मंडल स्तर पर बूथ स्तरीय आईटी सम्मेलन के माध्यम से कार्यकार्ताओं को सोशल मीडिया पर प्रशिक्षण देकर उनकी कार्यक्षमता को मजबूत करने की जरूरत बताई। आईटी विभाग द्वारा संगठन के कार्यों के प्रतिदिन डेली डायरी ’ई-मैंगजीन’ के द्वारा आम जन प्रसारित किए जाने के निर्देश दिए।
बैठक में में भाजपा प्रदेश महामंत्री भजन लाल शर्मा, लोकसभा उपचुनाव प्रभारी श्याम सुन्दर शर्मा, शहर अध्यक्ष अरिवन्द यादव, आईटी संभाग प्रभारी डाॅ. अरिवन्द शर्मा, शहर जिला संयोजक अनुपम गोयल, देहात जिला संयोजक सर्वेश्वर शास्त्री ने भी मार्गदर्शन किया।
सहसंयोजक अनुज माथुर, हेमन्त सुनारिवाल, विजय खेमानी, नसीराबाद प्रभारी मनोज बैरवा, मसूदा विधानसभा प्रभारी लक्ष्यमण रायका, सलीम मोहम्मद, लोकेश शर्मा, तरूण जांगिड, मौनिका अर्पूवा, माधुरी गर्ग, कुनाल कटारिया, अनुप कुलश्रेष्ठ, हिमांशु मिश्रा, जय कुमार तिवारी, राजेश पराशर, दिनेश साजनानी, ओम नारायण पालड़िया , रवि कच्छावा, चन्द्रकान्त बुन्दल, दिनेश खडेलवाल समेत आईटी विभाग के कार्यकार्ता उपस्थित रहे।