नई दिल्ली। दिल्ली के एक अस्पताल में शनिवार को अचानक लगी आग से एक मरीज मामूली रूप से घायल हो गया। अग्निश्मन अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि दिल्ली फायर सर्विस कंट्रोल रूम को पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार इलाके स्थित मेट्रो अस्पताल की दूसरी मंजिल पर आग लगने की सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की 15 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गईं। अधिकारी ने बताया कि आग दोपहर 3.20 बजे के आसपास लगी और 5.40 बजे उस पर काबू पा लिया गया।
निकासी के दौरान, एक मरीज को जलने से मामूली चोटें आई हैं और उसे पास के मैक्स अस्पताल में ले जाया गया जबकि 84 मरीजों को सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिया गया। उन्हें अस्पताल की नोएडा शाखा में ले जाया गया है। अधिकारी ने कहा कि पहली नजर में यह लग रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है।