क्रास्टचर्च | पहले दो मैचों में जीत हासिल कर 2-0 की अजेय बढ़त लेने वाली न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम तीसरे वनडे मैच में मंगलवार को हेगले ओवल मैदान पर वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ करने के इरादे से उतरेगी। वहीं, विंडीज इस तीसरे और आखिरी वनडे में जीत हासिल करते हुए अपनी साख बचाना चाहेगी। मेहमान टीम को उम्मीद है कि उसके सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल इस मैच में उसके लिए जीत के दरवाजे खोलेंगे। गेल दूसरे मैच में बुखार के कारण मैदान पर नहीं उतरे थे। टीम के कोच स्टुअर्ट लॉ ने कहा कि वह तीसरे मैच में वापसी कर सकते हैं। इस साल विंडीज को वनडे मैचों में बहुत कम जीत हासिल हुई हैं। ऐसे में उसके सामने इस परेशानी से बाहर आने की भी चुनौती है। बुरे दौर से गुजर रही वेस्टइंडीज टीम के लिए मैच से पहले एक बुरी खबर आ गई है। उसके युवा गेंदबाज रोंसफोर्ड बीटन संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन में फंस गए हैं। बीटन हालांकि तकनीकी तौर पर अभी भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में तब तक गेंदबाजी कर सकते हैं जब तक उनके एक्शन की जांच नहीं हो जाती।
पिछले मैच में विंडीज की टीम न्यूजीलैंड द्वारा बनाए गए 325 रनों के विशाल स्कोर के सामने 28 ओवरों में सिर्फ 121 रनों पर ही ढेर हो गई थी। न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी का भार मार्टिन गुप्टिल, कप्तान टॉम लाथम , रॉस टेलर, कोलिन मुनरो और हेनरी निकलोस पर होगा। गेंदबाजी में न्यूजीलैंड के पास डग ब्रेसवेल और ट्रैंट बाउट हैं। बाउल्ट ने पिछले मैच में सात विकेट लेकर विंडीज की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी थी।
टीमें :
न्यूजीलैंड : टॉम लाथम (कप्तान, विकेटकीपर), कोलिन मुनरो, जॉर्ज वर्कर, नील ब्रूम, रॉस टेलर, हेनरी निकोलस, मिशेल सैंटनर, टॉड एसले, डग ब्रेसवेल, लॉकी फग्र्यूसन, ट्रेंट बोल्ट, मैट हेनरी, सेथ रेंस।
वेस्टइंडीज : जेसन होल्डर (कप्तान), क्रिस गेल, एविन लुइस, शाई होप (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमेयर, जेसन मोहम्मद, रोवमैन पावेल, एशले नर्स, शेनन गेब्रिएल, शेल्डन कोटरेल, काइल होप, निकिता मिलर, चाडविक वाल्टन, रोंसफोर्ड बीटन, केसरिक विलियम्स।