नई दिल्ली। सीबीआई ने गुरुवार को दिल्ली पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर को एक व्यक्ति से 1.20 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है, जिसने उसके खिलाफ अवैध निर्माण में शामिल होने की शिकायत की थी।
सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा कि सीबीआई के एक दल ने पूर्वी दिल्ली के कृष्णानगर पुलिस स्टेशन में तैनात विजय कुमार को शिकायतकर्ता से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
सीबीआई की प्राथमिकी में कहा गया है कि अपनी शिकायत में पीड़ित ने कहा है कि अपने क्षेत्र में अवैध निर्माण से संबंधित शिकायत विभाग को करने के बाद विजय कुमार और उसके सहयोगियों ने उसे धमकाया और उसके साथ मारपीट की।
शिकायतकर्ता को धमकी दी गई थी कि वह अपनी शिकायत को वापस ले तथा सब इंस्पेक्टर को पांच लाख रुपए की रिश्वत दे। बाद में दिल्ली पुलिस का कर्मचारी दो लाख रुपए लेकर मामले को सुलझाने पर सहमत हो गया।