Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
पद्मावती में सिर्फ 5 संशोधन के लिए कहा : प्रसून जोशी - Sabguru News
Home Entertainment Bollywood पद्मावती में सिर्फ 5 संशोधन के लिए कहा : प्रसून जोशी

पद्मावती में सिर्फ 5 संशोधन के लिए कहा : प्रसून जोशी

0
पद्मावती में सिर्फ 5 संशोधन के लिए कहा : प्रसून जोशी
No cuts, only 5 changes: Prasoon Joshi on 'Padmavati'
No cuts, only 5 changes: Prasoon Joshi on 'Padmavati'
No cuts, only 5 changes: Prasoon Joshi on ‘Padmavati’

मुंबई। केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने संजय लीला भंसाली की विवादास्पद फिल्म ‘पद्मावती’ में किसी कट की सिफारिश नहीं की है और फिल्म को पांच संशोधनों के साथ यू/ए प्रमाणपत्र देने का फैसला किया है और फिल्म-निर्माता से कहा है कि फिल्म का नाम बदलकर ‘पद्मावत’ कर दिया जाए। सेंसर बोर्ड के प्रमुख प्रसून जोशी ने शनिवार को यह सफाई दी।

पिछले कुछ महीनों से विवादों के कारण फिल्म की रिलीज को लेकर अनिश्चितता छाई थी, लेकिन शनिवार को सीबीएफसी ने जांच समिति की बैठक के बाद कहा कि उसने फिल्म को कुछ संशोधनों के साथ यू/ए प्रमाणपत्र देने का फैसला किया है।

जोशी ने बताया कि सीबीएफसी ने फिल्म में किसी भी कट की सिफारिश नहीं की है, केवल पांच संशोधन करने को कहा है। उन्होंने कहा कि उन्होंने निर्माताओं से डिस्क्लेमर को बदलने को कहा है, स्पष्ट रूप से यह बताने को कहा है कि यह फिल्म ऐतिहासिक रूप से सही होने का दावा नहीं करती।

फिल्म के शीर्षक ‘पद्मावती’ के संबंध में जोशी ने कहा कि इसे बदल कर ‘पद्मावत’ कर दिया जाए, क्योंकि उन्होंने इसे इतिहास से नहीं, बल्कि काल्पनिक कहानी ‘पद्मावत’ से प्रेरणा लेकर बनाई है।

सीबीएफसी ने इसके अलावा निर्माताओं से ‘घूमर’ गाने में चरित्र के मुताबिक बदलाव करने की सिफारिश की है। जोशी ने कहा कि उन्होंने ऐतिहासिक स्थानों के गलत और भ्रामक संदर्भ में संशोधन की मांग की है।

इसके अलावा उन्होंने निर्माताओं से एक डिस्क्लेमर जोड़ने की मांग की है, जिसमें यह स्पष्ट करने को कहा गया है कि फिल्म किसी भी तरह सती प्रथा का महिमामंडन नहीं करती।

जोशी ने कहा कि बदलाव के ये सुझाव फिल्म निर्माताओं और निर्देशक की पूर्ण सहमति से दिए गए हैं। ‘पद्मावती’ का निर्माण वायाकॉम 18 मोशन पिक्चर्स ने किया है और इसका निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया है। इसमें दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई है।

https://www.sabguru.com/censor-board-seeks-disclaimers-modifications-change-in-name-for-certifying-padmavati/

https://www.sabguru.com/karni-sena-demands-full-ban-on-padmavati/