बेरुत। सीरिया के अलेप्पो शहर में सीरियाई सरकार के हेलीकॉप्टरों ने बैरल बम गिराया जिसमें 35 लोगों की मौत हो गई।
ब्रिटेन की सीरियाई मानवाधिकार संगठन ने कहा कि जिस्र अल-हज पर हुए हमले में 35 लोग मारे गए और लगभग तीस लोग घायल हो गए। उन्होंने कहा कि मृतकों की संख्या में इजाफा होने की आशंका है क्योंकि घायलों की हालत बेहद गंभीर है।
साथ ही, एक अन्य निगरानी समूह ‘लोकल कॉर्डिनेशन कमेटीज’ ने कहा, ऐसा लग रहा है कि हमले में लगभग पचास लोग मारे गए हैं। इस समूह ने सिर्फ 13 शवों के नाम उपलब्ध कराते हुए कहा है कि शवों की पहचान करना मुश्किल था। ये दोनों ही समूह विदेश आधारित हैं और सीरिया में मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के नेटवर्क पर निर्भर करते हैं।
शहर में स्थित अलेप्पो मीडिया सेंटर ने कहा कि चालीस से ज्यादा लोग मारे गए हैं। विभिन्न संगठनों द्वारा मृतकों की अलग-अलग संख्या बताना असामान्य बात नहीं है। सीरिया के बड़े शहरों में से एक अलेप्पो देश में गृहयुद्ध का प्रमुख युद्धक्षेत्र रहा है।