Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
हनुमान चालीसा कोई अर्थ नहीं बल्कि अनुभूति है - Sabguru News
Home Religion हनुमान चालीसा कोई अर्थ नहीं बल्कि अनुभूति है

हनुमान चालीसा कोई अर्थ नहीं बल्कि अनुभूति है

0
हनुमान चालीसा कोई अर्थ नहीं बल्कि अनुभूति है
meaning of hanuman chalisa
meaning of hanuman chalisa
meaning of hanuman chalisa

सिरोही। हनुमान चालीसा कोई अर्थ नहीं है, बल्कि अनुभूति है के बारे मे बताने वाले जीवन प्रबंधन गुरु पंडित विजय शंकर मेहता के  होने वाले कार्यक्रम को लेकर बुधवार को सघन जन जागरण अभियान  शुरू किया गया।

आयोजक कैलाश जोशी ने बताया कि 16 मई को खण्डेलवाल छात्रावास मे आयोजित होने वाले  हनुमानजी के साथ सफल प्रबंधन ओर तनावमुक्त जीवन कार्यशाला की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जिसके तहत 15 मई को  शाम 6 बजे रामझरोखा मंदिर से खण्डेलवाल छात्रावास तक हनुमंत जागरण पदयात्रा निकाली जाएगी।

उन्होने बताया कि हनुमान चालीसा पर शोध के बाद पंडित विजयशंकर मेहता ने इसमें छिपे प्रबंधन के जिन रहस्यों को जाना है उनसे  समाज के हर वर्ग को  लाभ होगा । जोशी ने बताया कि इस कार्यक्रम के लिये शहर समेत संपूर्ण जिले में प्रचार प्रसार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसमें मातृ शक्ति भी समान भागीदारी निभाते हुए लोगों को इसके बारे में बता रही हैं।

प्रतिदिन शहर में विभिन्न समितियां बैठकें ले रही हैंए नयावास में दलपतसिंह , प्रवीणसिंह,मोचीवाडा में  वीरेन्द्र एम चौहान ,दिनेश व्यास  , भाटकडा में शंकर माली , खीमाराम , सम्पूर्णानंद कॉलोनी मे विक्रम सिंह , सवाराम सुथार , हीराराम माली टांकरियाा राजेश त्रिवेदी कैलाष कंसारा ,मेघवाल वास में बाबू सगरवंशी, कुम्हारवाडा में अजारीमल, सारणेश्वर मंदरि में रामलाल रावल , हाउसिंग बोर्ड में भुपेन्द्र लोढा, सुरेन्द्र त्रिवेदी , पार्षद प्रकाश कुंवर, रश्मि त्रिवेदी ,

पुलिस लाईन में  अरूणा ,मोदीलाईन में खुशवंत त्रिवेदी शिवराज जी , कैलाश जोशी  सहित कई कार्यकर्त्ता शहरवासियों को शामिल होने का न्योता दे रहे है।  उन्होंने बताया कि विभिन्न वार्डों में हो रही बैठकों में इस बात पर सहमति बनी है कि आयोजन के दिन छोटी छोटी टोलियों के रूप में शहरवासी आयोजन स्थल पर पहुंचेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here