अजमेर। लॉयन्स क्लब और प्रजापिता ब्रहमाकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की वैशालीनगर शाखा की ओर तीन दिवसीय राजयोग शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर के समापन अवसर पर राजयोगिनी बीके शांता ने कहा कि परमात्मा से स्वाभाविक कनेक्शन जोड़कर सर्व प्राप्तियों का अनुभव करना ही राजयोग है। इसी के नियमित अभ्यास के जरिए हम परमात्म प्यार से खुशियों के संसार सजा सकते हैं।
अपनी अंदर की आवाज को सुन हमें उस आत्मानुभूति की और कदम बढ़ाना है। बीके रूपा ने कहा की शिव परमात्मा ही अनन्त खुशियों का स्रोत है जो हमारे जीवन ऊर्जा अर्थात आत्मा को चार्ज कर सकते है।
लो बैटरी नकारात्मक ऊर्जा प्रवाहित करने लगती है। इसी तरह आत्मा में जब सकारात्मक ऊर्जा कम होती ही तो हम भी तनाव चिड़चिड़ापन अथवा गुस्सा करने लगते है। इससे हमारे शारीर में भी अनेक अवरोध निर्मित होते है और यही बीमारियों का कारण बनते हैं। सभी को सकारात्मक दृष्टिकोण अर्थात अच्छाई देखने का चश्मा पहनना होगा।
लॉयन्स क्लब की और से जी डी वरनंदानी ने धन्यवाद दिया और कहा की इस प्रकार के कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाने चाहिए। ऐसे कार्यक्रमों से समाज में आध्यात्मिक जाग्रति आती है तथा परिवारों में खुशियों का वातावरण बनता है।
बीके कमल भाई ने सभी लोगों को टेंशन से दूर रहने की प्रेरणा दी और खुशी का रूप धारण कर आई कुमारी मनस्वी को लोगों ने खूब सराहा। सभीने मिलकर गुब्बारों को हवा में उड़ाकर टेंशन को गुड बाय किया। बीके रमेश भाई ने बताया कि मंगलवार सुबह और शाम 7 से 8 बजे तक विशेष तीन दिवसीय राजयोग शिविर ब्रह्मा कुमारीज के चौरसियावास रोड स्थित प्रभु उपवन में निशुल्क कराया जाएगा।