-
रोम। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने 17 बार के ग्रैंड स्लेम चैंपियन स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को छकाते हुये चौथी बार रोम मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत कर वर्ष के दूसरे ग्रैंड स्लेम फ्रेंच ओपन के लिये अपना दावा मजबूत कर लिया है।
जोकोविच ने रविवार को फेडरर को लगातार सेटों में एक घंटे 16 मिनट में 6-4 6-3 से हराकर पुरुष एकल का खिताब जीत कर फ्रेंच ओपन से पहले इस क्ले कोर्ट टूर्नामेंट में अपनी धमाकेदार चौथी खिताबी जीत दर्ज की।
विश्व के नंबर एक खिलाड़ी जोकोविच का इस सत्र का यह पांचवां खिताब है। जोकोविच ने इस जीत के साथ ही फेडरर के खिलाफ अपना करियर रिकार्ड 19-20 कर लिया है।
अपने चौथे रोम मास्टर्स खिताब के साथ जोकोविच एटीपी वल्र्ड टूर मास्टर्स 1000 खिताब जीतने के मामले में फेडरर से आगे निकल गये है। जोकोविच का यह 24वां मास्टर्स खिताब है और वह विश्व रिकार्डधारी स्पेन के राफेल नडाल के 27 खिताबों से अब तीन कदम पीछे रह गये है।
सर्बियाई खिलाड़ी इस वर्ष फरवरी में दुबई टेनिस चैंपियनशिप में फेडरर से हारने के बाद लगातार 22 मैच जीत चुके है और एटीपी रैंङ्क्षकग में इस वर्ष शीर्ष 10 खिलाड़यिों के खिलाफ उनका 14-1 का रिकार्ड हो गया है।
22 मई को अपना 28वां जन्मदिन मनाने जा रहे जोकोविच को इस जीत से 628100 डालर की पुरस्कार राशि और 1000 एटीपी अंक मिले।
इस सत्र में उनका 35-2 का रिकार्ड हो गया है। उन्होंने आस्ट्रेलियन ओपन में एंडी मरे को, इंडियन वेल्स में फेडरर को, मियामी ओपन में मरे को और मोंटे कार्लो में टामस बेर्दिच को हराकर इस साल के चार अन्य खिताब जीते थे।
इस हार के साथ फेडरर अपने खिताबों के खजाने में एक बार फिर रोम मास्टर्स का खिताब नहीं जोड़ पाए। रोम में वह 15वीं बार खेले और उनका यह चौथा फाइनल था। वह 2003 में फेलिक्स मेंटिला से और 2006 तथा 2013 में नडाल से हारकर उपविजेता रहे थे।
फेडरर ने कहा कि मैं जानता हूं कि मैं बेहतर खेल सकता हूं लेकिन नोवाक चट्टान की तरह मजबूत थे। उन्होंने पूरा मैच बेहतरीन खेला और कम गलतियां की। फिर भी मैं अपने प्रदर्शन से संतुष्ट हूं। फेडरर को उपविजेता रहने से 308000 डालर और 600 एटीपी अंक मिले। उनका एटीपी टूर में फाइनल में 85-84 का रिकार्ड हो गया है और एटीपी वर्ल्ड टूर मास्टर्स में उनका रिकार्ड 23-18 का हो गया है।