Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
भरतपुर सहित आधे से अधिक स्टेशनों पर पसरा सन्नाटा - Sabguru News
Home Rajasthan Bharatpur भरतपुर सहित आधे से अधिक स्टेशनों पर पसरा सन्नाटा

भरतपुर सहित आधे से अधिक स्टेशनों पर पसरा सन्नाटा

0
भरतपुर सहित आधे से अधिक स्टेशनों पर पसरा सन्नाटा
gujjars block delhi - mumbai rail route, affects, at least 26 trains
gujjars block delhi - mumbai rail route, affects, at least 26 trains
gujjars block delhi – mumbai rail route, affects, at least 26 trains

बयाना/भरतपुर। बयाना के पीलूपुरा में दिल्ली मुम्बई रेलवे ट्रेक पर पिछले तीन दिन से गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति द्वारा चलाये जा रहे गुर्जर आरक्षण आंदोलन से रेल और सड़क यातायात पूरी तरह ठप हो जाने के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है।

भीषण गर्मी और गर्मी की छुटटी होने के साथ ही शादी विवाहो के चल रहे माहौल के समय रेल और सडक यातायात ठप हो जाने के कारण रेलवे स्टेशन और बस स्टेण्ड बीरान पडे है तथा हजारों यात्री साधनों के अभाव में भटकते देखे जा रहे है।

मुम्बई दिल्ली रेल मार्ग पर पड़ने वाले भरतपुर, बयाना, हिंडौन सिटी, श्रीमहावीर जी और गंगापुर सिटी जैसे महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन पर पिछले तीन दिन से वीरान पड़े हैं। इनपर कोई माल या यात्री ट्रेन नहीं आ रही।

शनिवार को पीलूपुरा में गुर्जर आरक्षण आंदोलन शुरू होने, गुरूवार शाम 5 बजे से वहां होकर निकल रहे दिल्ली मुम्बई ट्रेक पर आंदोलनकारियों की ओर से कब्जा कर लेने के बाद इस ट्रैक् पर रेलों का संचालन पूरी तरह बंद कर दिया गया है तथा शुक्रवार को यहां के विभिन्न सड़क मार्गों पर रोडवेज बसों का भी संचालन बंद कर दिया गया है।

ऐसी स्थिति में यहां के रेलवे स्टेशन व रोडवेज बस स्टैण्ड पर दिनभर सन्नाटे का आलम रहा वहां के चायपान स्टॉलों पर भी ग्राहकों का टोटा रहा। गुर्जर आंदोलनकारियों के तेवरों के सामने पुलिस व प्रशासन की भांति रेल व रोडवेज के अधिकारी भी बेबस हो गए हैं।

स्टेशन अधीक्षक जेपी शर्मा ने बताया दिल्ली-मुम्बई रेल मार्ग पर चलने वाली लम्बी दूरी की अधिकांश यात्री ट्रेनों का रूट बदलकर अब कुछ ट्रेनों को मथुरा,अलवर, जयपुर, होकर तथा कुछ ट्रेनों को भरतपुर से आगरा होकर व कुछ ट्रेनों को मथुरा से आगरा वाया बीनागुना, नागदा होकर चलाया जा रहा है।

उन्होने बताया इसके अलावा अब मथुरा सवाई माधोपुर लोकर पैसेंजर ट्रेन को केवल बयाना से मथुरा तक सुबह शाम व बयाना आगरा के मध्य चलने वाली लोकल पैसेंजर ट्रेनों को भी अपने पूर्व निर्धारित समयानुसार चलाया जा रहा है। मथुरा रतलाम लोकल पैसेंजर ट्रेन का संचालन बंद कर दिया है जबकि आगरा कोटा पैसेंजर ट्रेन के रूट में कटौती कर उसे पूर्व निर्धारित समयानुसार बयाना आगरा के मध्य चलाया जा रहा है।


रोडवेज बस स्टैण्ड प्रभारी सुरेशचंद शर्मा के अनुसार उच्चाधिकारियों के निर्देशों के तहत शुक्रवार से बयाना से जयपुर भरतपुर, आगरा, दिल्ली, वैर, भुसावर, रूपवास, हिण्डौन, कलसाडा, श्रीकैलादेवी करौली आदि सभी मार्गो पर रोडवेज बसों का संचालन बिल्कुल बंद कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here