नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी समेत लगभग पूरे देश में पड़ रही झुलसाने वाली गर्मी का कहर फिलहाल थमता नहीं दिख रहा है। गर्मी के कारण देशभर में अब तक करीब 1118 लोगों की मौत हो चुकी है। सबसे खराब हालात आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के हैं और सबसे ज्यादा मौतें यहीं हुईं हैं ।
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटे तक हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, विदर्भ और ओडिशा में उच्च तापमान बना रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान में दो दिनों तक स्थिति जस की तस रहेगी। जबकि मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के कुछ इलाकों में आने वाले दिनों में भी राहत की उम्मीद नहीं है।
दिल्ली में शनिवार तक कुछ राहत महसूस की जा सकती है लेकिन मौसम विभाग ने ये भी कहा है कि यहां शनिवार के बाद एक बार फिर तेज गर्मी पड़ सकती है। पूर्वोत्तर भारत के कई इलाकों में बारिश हो सकती है। कश्मीर घाटी में भी बारिश और ऊपरी इलाकों में बर्फबारी की संभावना है।
आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में मरने वालों की तादाद 1118 पहुंच गई है। अकेले आंध्र प्रदेश में अब तक लू से 852 लोगों की मौत हुई है। इनमें से अकेले 202 मौतें प्रकाशम जिले में हुई है।
तेलंगाना में सोमवार तक 266 लोगों की लू से मरने की पुष्टि की जा चुकी थी। ओडिसा में भी 40 लोगों की मौत की पृष्टि हुई है इसके अलावा गुजरात के अहमदाबाद में भी सात मौतों की खबर है।