अजमेर। अजमेर शहर के तोपदड़ा क्षेत्र के वाशिंदों को अब बारिश के दौरान तोपदड़ा रेलवे फाटक पुलिया में पानी भरने की समस्या से निजात मिल जाएगी।
महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल के प्रयासों से नगर निगम ने पुलिया की मरम्मत व पानी की समस्या के निराकरण के लिए पंप हाउस बनाया जा रहा है।
रविवार को एक समारोह के दौरान मुख्य अतिथि एवं राज्यमंत्री मंत्री अनिता भदेल ने रेलवे पुलिया की मरम्मत, पुलिया के नीचे सीसी रोड निर्माण तथा बारिश के दौरान पानी के निकास के लिए पंप हाउस के कार्य का शिलान्यास किया।
समारोह की अध्यक्षता महापौर कमल बाकोलिया ने की तथा विशिष्ठ अतिथि सुरेन्द्र सिंह शेखावत थे। इस मौके पर मनोनीत पार्षद जितेन्द्र अरोड़ा, रश्मी शर्मा, दिनेश चौहान एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद थे।
नगर निगम द्वारा कराए जा रहे इस विकास कार्य पर 28 लाख रुपए की लागत आएगी। कार्यक्रम का संचालन वरणदीप सिंह ने किया। चांदमल सोलंकी, कन्हैयालाल टहलयानी, चुन्नीलाल बारिया, विमला नागरानी, सुनीता निम्बेडिया, कान्ता, कैलाश नारायण शर्मा, मीना गुप्ता, मनोज सोलंकी, मनीष चौहान, तेज सिंह राव, इन्द्रपाल सिंह, रामजी लाल राव, दीपक महावर, दौलत नागरानी, हितेश वासवानी, रणजीत सिंह, राजेन्द्र गुप्ता, सुधीर पारीक आदि मौजूद थे।