कानपुर। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद एक बार फिर परेशानी में फंसते नजर आ रहे हैं।
उनके ट्रस्ट पर मजदूरों को वेतन न देने का आरोप लगा हैं और कानपुर के सहायक श्रमायुक्त ने इस वेतन की वसूली उनकी पत्नी लुइस खुर्शीद की संपत्ति से कराने की नोटिस जारी की है।
सलमान खुर्शीद का ट्रस्ट फर्रुखाबाद के नवाबगंज में डॉ.जाकिर हुसैन मेमोरियल हॉस्पिटल चलाता है। वहां के मजदूरों ने सहायक श्रमायुक्त कानपुर से वेतन न मिलने की शिकायत की थी।
इसी शिकायत पर सहायक श्रमायुक्त ने ट्रस्ट की निदेशक व पूर्व सांसद लुईस खुर्शीद की चल अचल सम्पति से वसूली करने के लिए जिलाधिकारी को आरसी भेजी है। हालांकि एडीएम का कहना है कि उन्हें इस नोटिस के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
लुइस खुर्शीद इससे पहले भी विवादों में रही हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में वह फर्रुखाबाद की सदर विधानसभा सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार थीं। चुनाव के दौरान उनके खिलाफ मतदाताओं को उपहार बांटने के आरोप लगे थे और चुनाव आयोग ने कारण बताओ नोटिस भी जारी किया था।