कोलकाता। उदीयमान क्रिकेटर अंकित केसरी की मैदान पर चोटिल होने के बाद मौत के मामले में नया मोड आ गया है। राज्य मेडिकल काउंसिल ने इस मामले में महानगर के दो अस्पतालों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।
काउंसिल की ओर से आमरी व नाईटगल अस्पतालों व अंकित का उपचार करने वाले दो चिकित्सकों को पत्र भेजा गया है।
उल्लेखनीय है कि मैच के दौरान चोटिल होने के बाद अंकित को उपचार के लिये इन्ही अस्पतालों में भर्ती कराया गया था।
मेडिकल काउंसिल की जांच में यदि चिकित्सा में किसी प्रकार की कोताही साबित हुई तो संबंधित चिकित्सकों अथवा अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।
उल्लेखनीय है कि गत 17 अप्रैल को यादवपुर विश्वविद्यालय के साल्टलेक कैम्पस मैदान में ईस्ट बेंगल व भवानीपुर क्लब के बीच हुए मैच के दौरान कैच पकडने की कोशिश में अंकित एक अन्य खिलाडी से टकरा गया था।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि अंकित मैदान पर अचेत हो गया। उसे इलाजे के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया।
आरंभ में सीएबी की तरफ से बताया गया कि अंकित की हालत में सुधार हो रहा है और चिंता की कोई बात नहीं है लेकिन उपचार के दौरान ही अचानक उसकी मौत हो गई।
इस मामले में अस्पताल पर चिकित्सा में लापरवाही के आरोप लगे। वहीं अंकित के परिजनो की तरफ से गैर इरादतन हत्या की मामला भी दर्ज करवाया जा चुका है।