मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन मणिपुर में हुए आतंकवादी हमले पर ट्वीट कर विवादों में फंस गए हैं।
उन्होंने ट्विटर पर इस हमले को अंजाम देने वाले आतंकवादियों को मणिपुर के आदिवासी कहते हुए इस हमले में बीस जवानों के मौत की निंदा की ।
बॉलीवुड के डासिंग स्टार रितिक रोशन ने ट्विटर के जरिये लिखा कि मणिपुर आदिवासियों द्वारा हमले में मारे गए बीस जवानों के परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं।
इस ट्वीट में रितिक रोशन का उग्रवादी समूह की जगह ‘मणिपुर के आदिवासी’ लिखना किसी को भी रास नहीं आया और ऐसा लिखते ही ट्विटर पर उनकी आलोचना शुरू हो गई। हालांकि उन्होंने थोड़ी देर में अपनी गलती सुधार ली और दोबारा ट्वीट किया।
इस गलती के बाद कई लोगों ने ट्वीट कर रितिक रोशन को अपनी गलती सुधारने की सलाह दी। जिसके बाद एक अन्य ट्वीट कर रितिक ने कहा कि ‘मणिपुर आदिवासियों नहीं, उग्रवादी समूह द्वारा हमला हुआ। निर्दोष मणिपुरी नागरिकों को दोष मत दो।’
एक ने सवाल किया, क्या मणिपुरी आदिवासी, आतंकवादियों के समान हैं?