Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
मां के प्रेमी की उसके पुत्र ने की हत्या, दो आरोपी अरेस्ट - Sabguru News
Home India City News मां के प्रेमी की उसके पुत्र ने की हत्या, दो आरोपी अरेस्ट

मां के प्रेमी की उसके पुत्र ने की हत्या, दो आरोपी अरेस्ट

0
मां के प्रेमी की उसके पुत्र ने की हत्या, दो आरोपी अरेस्ट
son with friend arrested for killing lover of his mother in bhind madhya pradesh
son with friend arrested for killing lover of his mother in bhind madhya pradesh
son with friend arrested for killing lover of his mother in bhind madhya pradesh

भिण्ड। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के सुरपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम हमीरापुरा में अपनी मां के प्रेमी की उसके पुत्र ने अपने साथी के साथ मिलकर हत्या कर दी, और शव को गांव के ही कुए में फेंक दिया। पुलिस ने हत्या के आरोपियों को शनिवार को अरेस्ट कर लिया।

अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चन्द्रपाल सिंह तोमर ने बताया कि ग्राम हमीरापुरा निवासी रामचरण की शादी उत्तरप्रदेश के कानपुर निवासी सरोज के साथ हुई थी।

सरोज के गांव के एक ही फरार डकैत रामजीवन शर्मा से रिश्ते बन गए तो सरोज अपने पति व बच्चों को छोडकर डकैत रामजीवन शर्मा के साथ ही गिरोह में जाकर रहने लगी।

डकैत रामजीवन के मारे जाने के बाद वह अपने पति रामचरण के पास लौट आई। एक साल पहले रामचरण की मौत के बाद सरोज गांव छोड़कर रिदौली गांव में जाकर मृतक डकैत रामजीवन शर्मा के सगे भाई मंगल के साथ रहने लगी। ये बात सरोज के पुत्र छोटे को अच्छी नहीं लगी।

छोटे काफी दिन से मां के चरित्र को लेकर परेशान था। 2 जून को छोटे शर्मा अपने एक साथी रणवीर भदौरिया ग्राम रिदौली गए जहां उसने मंगल 50 को शराब पिलाई और कुल्हाड़ी से उसके ऊपर कई बार किए बाद में उसकी गला दबाकर हत्या कर शव चंबल नदी में फेंकने गए लेकिन वहां गांव वालों द्वारा देख लिए जाने के कारण शव वापस हमीरापुरा लाए जहां एक कुए में उसका शव फेंक दिया।

पुलिस ने कुए से शव बरामद कर हत्यारोपी छोटे शर्मा व उसके साथी रणवीर भदौरिया को गिरतार कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here