नई दिल्ली। योगगुरु बाबा रामदेव ने इस बात का खंडन किया है कि पतंजलि ट्रस्ट किसी भी तरह का नूडल्स घरेलू बाजार में ला रही है।
उन्होंने कहा कि गत कुछ दिनों से पतंजलि योग पीठ द्वारा निर्मित मैगी की तस्वीर सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है जो जानबूझकर फैलाया जा रहा है।
बाबा रामदेव ने इसे फर्जी करार दिया है । अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए बाबा रामदेव ने बताया कि उनका पतंजलि ट्रस्ट किसी भी प्रकार का नूडल्स और मैगी जैसा प्रॉडक्ट फिलहाल नहीं बना रहा है । रामदेव के अनुसार यह तस्वीर उनके पतंजलि द्वारा निर्मित नमकीन बिस्किट की है, जिस पर फोटोशॉप से शरारत की गई है ।
उन्होंने नेस्ले कंपनी को देश से माफी मांगनी चाहिए । उन्होंने कहा कि सरकार यदि कड़े कदम उठाती है, तो मैगी को देश से अपना बोरिया-बिस्तर समेटना पड़ सकता है । उन्होंने मैगी की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि हमें ऐसी कंपनी नहीं चाहिए, जो हमारी बच्चों और युवा पीढ़ी को जहर परोस रही है ।