सिंगापुर। भारतीय मूल के 29 वर्षीय व्यक्ति को अपने दो बच्चों के सामने अपनी पत्नी को चाकू मारने के आरोप में दस माह जेल की सजा सुनाई गई। यह घटना गत वर्ष अक्तूबर माह की है।
दरअसल, सुरेश डेविड नरसिंहलू अपनी पत्नी वसेंथा कुमारी (30) और दो बेटों (पांच और सात वर्ष) के साथ दीपावली की खरीददारी करने गया था। इसी बीच लिटिल इंडिया में रेस कोर्स रोड के पास दंपति में बहस शुरू हो गई
सुरेश ने अपने बैग से चाकू निकाला और बच्चों के सामने ही वसेंथा के पेट पर इससे वार किया। इसके बाद वह टैक्सी में सवार होकर भाग गया। घायल वसेंथा ने पुलिस को बुलाया और अस्पताल में उसकी आपात सर्जरी की गई। उसे छह दिन अस्पताल में बिताने पड़े।
उप सरकारी वकील कारेने पोह ने कहा कि सुरेश द्वारा चाकू का हमला सिर्फ क्रूर ही नहीं बल्कि बेवजह भी था। वहीं सुरेश के वकील ने कहा कि उसके मुवक्किल का यह कदम पूर्व नियोजित नहीं था और उसे उसकी पत्नी ने भड़काया था। वह उसे एक दूसरे आदमी के लिए छोड़कर चली गई थी।
वकील ने कहा कि वह अपनी विफल शादी के कारण, अपने बच्चों से रोज मिल न पाने के कारण और पीड़िता द्वारा किए गए विश्वासघात के कारण बेहद तनाव में था। वकील ने आगे कहा कि उसने अपने काम के औजार के रूप में चाकू अपने पास रखा हुआ था।