न्यूयार्क। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के विरूद्ध सिख राइट्स ग्रुप द्वारा अमरीका की मेनहट्टम संघीय अपील अदालत में दाखिल मामले में 18 अगस्त को बहस होगी। यह बहस मौखिक होगी।
सोनिया गांधी के विरूद्ध मामला सिख फार जस्टिस ने दाखिल किया है। सिखों के इस संगठन का आरोप है कि सोनिया गांधी, तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद 1984 के नवम्बर में सिखों के विरूद्ध दंगा और हींसा को अंजाम देने और उसमें भाग लेने वाला का ना तो केवल बचाव बल्कि उन्हें पुरस्कृत कर रही हैं। अदालत इस मामले में मौखिक सुनवाई करेगी।
अदालत दो अन्य व्यक्तियों जसविन्दर सिंह और महेन्द्र सिंह की भी दलीले सुनेगी। दोनों ने अपने परिवार की ओर से मामला दायर किया है।
संघीय जज ने 2014 के जून में सोनिया गांधी के विरूद्ध मामला खारिज कर दिया था और कहा था कि ‘टार्चर विक्टिम प्रोटेक्शन एक्ट’ के अन्तर्गत जवाबदेह नहीं है, इसलिए उनके विरूद्ध कोई मामला नहीं बनता। याचिकाकर्ताओं ने बाद में अन्तर्राष्ट्रीय कानून का हवाला दिया और मामले में अपील दायर की।