हरिद्वार। सोशल मीडिया पर सिख धर्म व धार्मिक गुरू के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर सिख यूथ फेडरेशन एवं सिख समाज ने भगतसिंह चौक पर प्रदर्शन किया। उसके बाद प्रदर्शनकारियों ने ज्वालापुर कोतवाली में टिप्पणी करने वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि वाट्सअप पर कुछ लोगों द्वारा धर्मनगरी का सौहार्द व भाईचारा बिगाड़ा जा रहा है। कुछ असमाजिक तत्व सिख धर्म और 1984 के दंगों पर अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं और मना करने पर भी हीं मान रहे। जिसके कारण सिख समाज में भारी रोष व्याप्त है।
फेडरेशन के नेताओं ने कहा कि कुछ दिन पूर्व जम्मू में भी प्रदर्शन के दौरान गोली लगने से एक सिख युवक की मौत हो गई थी। उन्होंने कहा कि जो भी समाज के बारे में अभद्र टिप्पणी करेगा उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उस पर कानूनन कार्यवाही की जाएगी।
आने वाले समय में ऐसी टिप्पणी पुनः होने पर पूरी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी। सिख समाज को बार बार ऐसी टिप्पणी कर दबाने की कोशिश की जा रही है। जबकि देश को आजादी दिलाने में सिख समाज की अह भूमिका रही।
सिखों के गुरूओं ने देश और हिन्दु धर्म की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया। लेकिन आज कुछ असमाजिक तत्व देश का माहौल बिगाड़ने में लगे हैं। उन पर कार्रवाही नहीं होती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
फेडरेशन नेताओं ने कहा कि धर्मनगरी में सभी धर्म के लोग भाईचारे के साथ रहते हैं लेकिन समय समय पर कुछ लोग इस भाईचारे को बिगाड़ने की कोशिश करते हैं जो कि सही नहीं है। सरकार ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाही करे जो सोशल मीडिया के बहाने सौहार्द व भाईचारा बिगाड़ने की कोशिश करते हैं।
उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा पूरा सहयोग और उन पर कार्रवाही का भरोसा दिया गया। प्रदर्शन करने वालों में तनूप्रीत सिंह, जरनैल सिंह, सतविन्दर सिंह, पवनदीप सिंह, जसविन्दर सिंह, सुखविन्दर सिंह, सतनाम सिंह, जुझार सिंह, विक्रम सिंह, तेजेन्दर सिंह, रविन्दर सिंह, गुरविन्दर सिंह, हरप्रीत ंिसंह, गुरजीत सिंह, मलकीत