Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
83 वर्षीय वृद्धा की हत्या से पहले दुष्कर्म की आशंका - Sabguru News
Home India City News 83 वर्षीय वृद्धा की हत्या से पहले दुष्कर्म की आशंका

83 वर्षीय वृद्धा की हत्या से पहले दुष्कर्म की आशंका

0
83 वर्षीय वृद्धा की हत्या से पहले दुष्कर्म की आशंका
83 year old woman suspected of rape before murder in jhunjhunu
83 year old woman suspected of rape before murder in jhunjhunu

झुंझुनूं। झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़.थाना इलाके के गांव भापर में वृद्धा की हत्या और इससे दुष्कर्म प्रयास करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

पुलिस ने वृद्धा की जहां अर्द्धनग्नावस्था में लाश बरामद की वहीं पास में एक खून से सनी पेट भी बरामद की है। पुलिस प्रांरभिक जांच में इस दुष्कर्म प्रयास और हत्या से जोडक़र देख रही है। हालांकि पुलिस ने घिनौने कृत्य पुष्टि नहीं की है।

शुरुआत में तो परिजन उसकी सामान्य मौत मान रहे थे, लेकिन दोपहर को पता चला कि किसी ने रात को वृद्धा की हत्या कर दी थी।

थानाधिकारी गोपीराम बाजिया ने बताया कि गांव भापर निवासी 83 वर्षीय वृद्धा रात को खाना खाकर अपने कमरे में सोई थी। सुबह वह नहीं उठी तो परिजनों ने उसके कमरे का दरवाजा खटखटाया। इस पर उसका कोई जवाब नहीं आया।

परिजनों ने किसी अनहोनी की आशंका से खिडक़ी व दरवाजे से कमरे में झांका तो अंदर दरवाजे के पास वृद्धा का शव पड़ा था। परिजनों ने वृद्धा की सामान्य मौत मानकर उसके अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू कर दी।

रिश्तेदार अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए आने लगे थे। इस दौरान वृद्धा की  बेटी भी आ गई थी। बेटी को वृद्धा के कमरे के बाहर खून के निशान दिखे। उनके आधार पर वह बाथरूम में पहुंची तो वहां एक व्यक्ति पेंट पड़ी मिली। पेंट पर भी खून लगा हुआ था। इस पर परिजनों को वृद्धा की हत्या की आशंका हुई।

सूचना पाकर डीएसपी जगमोहन और थानाधिकारी गोपीराम बाजिया मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। पुलिस के मुताबिक जांच में पाया गया कि वृद्धा के सिर व पैरों में चोट के निशान हैं, लेकिन वारदात को किसने, कब और क्यों अंजाम दिया। इसका अभी पता नहीं चल पाया है।

पुलिस ने वृद्धा के बेटे की रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here