ह्यूस्टन। भारतीय मूल के अमेरिकी हृदयरोग विशेषज्ञ सुरेश गदासल्ली की उनके दोस्त और कारोबारी सहयोगी ने गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद इस दोस्त ने खुद भी टेक्सास के ओडेसा में आत्महत्या कर ली।
डॉक्टर गदासल्ली का अंतिम संस्कार बुधवार को ओडेसा में होने की संभावना है ।उल्लेखनीय है कि डॉक्टर गदासल्ली दुनिया के ऐसे पहले डॉक्टर हैं, जिन्होंने दुनिया का पहला ‘साइमल्टेनियस हाइब्रिड रीवैस्क्युलराइजेशन’ किया था।
ओडेसा के पुलिस विभाग की ओर से जारी ताजा विज्ञप्ति में कहा गया कि 53 वर्षीय डॉक्टर गदासल्ली को बृहस्पतिवार को ‘हैल्दी हार्ट सेंटर’ में 60 वर्षीय मरीज और कारोबारी सहयोगी अय्यासामी थंगम ने गोली मार दी थी।
इसमें कहा गया कि थंगम ने कमरे का दरवाजा बंद कर लिया था और दोनों व्यक्ति अंदर थे। इसके बाद एक गोली चलने की आवाज आई।
एक अधिकारी स्टीव लेसुवर के अनुसार ये दोनों व्यक्ति करीबी दोस्त थे और कारोबार में भी एक-दूसरे के सहयोगी थे। डॉक्टर गदासल्ली के एक संबंधी ने कहा कि दोनों परिवार एक दूसरे को एक दशक से जानते थे और अंतिम संस्कार बुधवार को ओडेसा में होने की संभावना है।
इस घटना से शहर के लोग स्तब्ध हैं। यह शहर लॉरा और जॉर्ज बुश का गृहनगर है, जहां लगभग ढाई लाख लोग रहते हैं।
लेसुवर ने शुक्रवार को इन हत्याओं के संभावित कारण पर कुछ बोलने से इंकार कर दिया और पुलिस को भी यह जानकारी नहीं है कि थंगम का इलाज क्यों किया जा रहा था।