लंदन। इंग्लैंड के ब्रैडफोर्ड शहर से सऊदी अरब की तीर्थयात्रा पर गई तीन बहनों के वहां से सीरिया जाने की आशंका जताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि उनके साथ इस दौरान नौ बच्चों भी थे। मंगलवार को जारी मीडिया रपटों में यह जानकारी मिली।
‘द गार्डियन’ के मुताबिक, इन तीनों लड़कियों का पता लगाने के लिए अपील की लगाई है। वेस्ट यॉर्कशायर के ब्रैडफोर्ड शहर में रहने वाले दाऊद के परिवार के 12 सदस्यों को पिछले गुरुवार को इंग्लैंड लौटना था। वे 28 मई को सऊदी अरब के लिए रवाना हुए थे। इन सदस्यों की उम्र तीन से 34 साल के बीच है।
अधिवक्ता बलाल खान ने कहा कि यह गंभीर चिंता की बात है कि वे सीरिया जा सकती हैं और यह भी संभव है कि वे तुर्की से सीरिया गई होंगी।
नौ बच्चों से उनके पिता का जब उनके परिवार से संपर्क नहीं हो सका तो वे बहुत चिंतित हो गए, और उन्होंने मुझे इस संबंध में जानकारी दी।
खान ने कहा कि पिता इस बात को लेकर चिंतित हैं कि उनके बच्चों का जीवन खतरे में है। उनकी सबसे बड़ी चिंता बच्चों का स्वास्थ्य है। वे व्याकुल हैं, स्वयं को असहाय महसूस कर रहे हैं और उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि वह क्या करें।
प्राथमिक जांच में पता चला है कि नौ जून को इस परिवार के 10 सदस्य सऊदी अरब के मदीना से इस्तानबुल (तुर्की) के लिए एक विमान में सवार हुए थे।