जयपुर। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित जेईई एडवांस – 2015 परीक्षा का परिणाम गुरुवार को आईआईटी ने घोषित कर दिया।
परिणाम में सतना का सतवत जगवानी ने ऑल इंडिया में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही महिला वर्ग में इंदौर की कृति तिवारी ने अव्वल रही। वहीं आईआईटी मुंबई ने बुधवार को देर रात जेईई की मेरिट सूची जारी कर दी थी और पूरा परिणाम गुरुवार सुबह घोषित किया गया।
जेईई के परिणाम में द्वितीय स्थान पर इंदौर का जनक अग्रवाल और तृतीय स्थान पर इंदौर का ही मुकेश पारीक रहा। परिणाम में ओबीसी वर्ग में विशाकापटनम का माजी संदीप कुमार, एससी में तेनाली के तुरक भावन और एसटी में विशाकापटन का हर्ष मीणा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इसके साथ ही पीडब्ल्यूडी (विकलांग) की समान्य केटगरी में इंदौर के सांतनु दुबे, ओबीसी वर्ग में पुणे का चिंमय कुमार साहू, एससी वर्ग में सिलीगुरी का प्रकाश कुमार और एसटी वर्ग में दापोदी उदय कुमार अव्वल रहा।
जेईई एडवांस के परिणाम में 23 हजार 407 छात्र और 3049 छात्राएं सफल घोषित की गई है, इनमें सामान्य वर्ग के 15, 683, ओबीसी के 6455, एससी के 2571, एसटी के 1747 और पीडब्ल्यूडी के 319 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। ऐसे में ऑल परिणाम में छात्रों का दबदबा रहा है।
जेईई एडवांस की परीक्षा 24 मई को देशभर में आयोजित की गई थी, जिसमें 1 लाख 24 हजार 741 ने रजिस्ट्रेशन करवाया और 1 लाख 17 हजार 238 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, इनमें 96 हजार 895 छात्र व 20 हजार 342 छात्राएं शामिल है।
फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स (पीसीएम) के कुछ सवालों में समान अंक दिए जाने के कारण ज्वाइंट एंट्रेंस टेस्ट (जेईई) एडवांस 2015 के न्यूनतम क्वालीफाइंग कटऑफ माक्र्स में बड़ी गिरावट आई है।
अब पीसीएम में 124 माक्र्स हासिल करने वाले स्टूडेंट को एडमिशन की कॉमन रैंक लिस्ट में जगह मिल पाई है। 112 माक्र्स पर ओबीसी और 62 माक्र्स पाने वाले एससी, एसटी, फिजिकली डिसेबिल्ड स्टूडेंट को भी मेरिट में जगह मिल पाई है।
देश की 17 आईआईटी की 10006 सीटें भरी जाएंगी। आईआईटी कानपुर की 850 सीटें भरी जाएगी। ट्रिपल आईटी की 2228 और सेंट्रल, स्टेट गवर्नमेंट के सहयोग से चलने वाले जीएफटी की 3741 सीटें भरी जाएंगी।
सफल विद्यार्थी 19 जून से ऑनलाइन काउंसलिंग करवा सकते हैं। यह प्रक्रिया 30 जून तक चलेगी। जेईई एडवांस के रिवाइज्ड कटऑफ माक्र्स, आंसर.की और संभावित ओपनिंग, क्लोजिंग रैंक की जानकारी उपलब्ध करा दी गई है।