नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने ललित मोदी प्रकरण को लेकर राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के इस्तीफे की अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि तथ्यात्मक साक्ष्यों के अभाव में कोई मांग करना अनुचित है। उन्होंने कहा कि वसुंधरा राजे से इस्तीफा नहीं मांगा जाएगा।
भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने शुक्रवार को यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस संबंध में जो दस्तावेज सामने आये हैं वे सत्यापित नहीं हुए हैं।
उन्होंने कहा कि वसुंधरा ने आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी के साथ संबंधों से मना नहीं किया है लेकिन विवाद पर उन्होंने अभिज्ञनता जताई है। ललित मोदी के यात्रा दस्तावेज के सत्यापन के विषय में त्रिवेदी ने राजे
पर लगे आरोपों की जांच के लिए पार्टी द्वारा आतंरिक जांच से भी इंकार किया।
ललित मोदी द्वारा मुख्यमंत्री वसुंधरा के सांसद पुत्र दुष्यंत की एनएसएसपीएल कंपनी में निवेश के विषय पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रवक्ता ने कहा कि सिंह की कंपनी में निवेश की बात नई नहीं है।
दुष्यंत ने अपने आईटीआर और चुनाव आयोग में जमा चुनावी शपथपत्र में इन सभी बातों का जिक्र किया है। अत: यह सार्वजनिक संज्ञान में पहले ही लाया जा चुका है। उच्च न्यायालय ने भी इसे विचारणीय विषय नहीं माना है।