खूंटी। प्रेम में गोत्र के बाधा बनने व समाज द्वारा प्रताड़ित किये जाने से क्षुब्ध एक 22 वर्षीया युवती ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।
मुरहू थाना क्षेत्र के डोल्डा निवासी सुनीता मुंडू का प्रेम प्रसंग पोसेया निवासी एतवा मुंडू के साथ चार वर्षों से चल रहा था। लेकिन दोनों का गोत्र एक ही होने के कारण समाज के लोग दोनों के रिशते को स्वीकारने को तैयार नहीं थे।
गत 19 मार्च को इस मामले को लेकर पंचायती भी हुई। पंचायत ने फरमान जारी कर दिया कि एक गोत्र के युवक तथा युवती की शादी नहीं हो सकती। पंचायत ने दोनों के मिूलने पर प्रतिबंध लगा दिया।
इसके बाद भी 19 जून को सुनीता एतवा के घर चली गयी। पंचायत को यह नागवार गुजरा और लोगों ने सुनीता के पिता को पंचायत में बुलाकर खूब खरी-खोटी सुनायी और उसे समाज से बाहर करने की धमकी दी।
इससे आहत सुनीता ने 20 जून को पोसेया गांव के पास एक अर्द्धनिर्मित मकान में दुपट्टे का फंदा बना कर उस पर लटक गई। पुलिस ने रविवार को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।