Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
30 जून तक बदल लें 2005 से पहले के पुराने नोट - Sabguru News
Home Business 30 जून तक बदल लें 2005 से पहले के पुराने नोट

30 जून तक बदल लें 2005 से पहले के पुराने नोट

0
30 जून तक बदल लें 2005 से पहले के पुराने नोट
bankers adda : pre 2005 notes will not work after 30 june
bankers adda : pre 2005 notes will not work after 30 june
bankers adda : pre 2005 notes will not work after 30 june

नई दिल्ली/जयपुर। देशभर में यदि किसी के पास वर्ष 2005 से पहले का कोई नोट है,तो उसे बदलने के लिए अब सिर्फ 10 दिन का समय बचा है।

इनमें 500 और 1,000 रुपये के नोट भी शामिल हैं। पुराने नोट बदलने की बैंकों की समय सीमा 30 जून को समाप्त हो रही है। फिलहाल इस समय सीमा के बाद भी ये पुराने नोट वैध बने रहेंगे।


रिजर्व बैंक ने वर्ष 2005 से पहले के पुराने नोटों को चलन से हटाने के लिए लोगों से उसे या तो अपने बैंक खाते में जमा कराने या फिर किसी बैंक शाखा से बदलवाने को कहा है।

पहले इसकी समयसीमा एक जनवरी थी, लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर 30 जून कर दी गई। वर्ष 2005 से पुराने सभी नोट वैध बने रहेंगे।

इस समय सीमा के बाद भी नोट को बदला जा सकता है लेकिन उसके लिए बैंक के मांगने पर पहचान और पते का प्रमाण पत्र भी देना होगा। वर्ष 2005 से पहले के नोट की पहचान करना आसान है। इन नोटों के पीछे की ओर नोट छापे जाने का साल अंकित नहीं है।


रिजर्व बैंक ने कहा कि इस कदम के पीछे मकसद 2005 से पहले के नोट को बाजार से हटाना है, क्योंकि उनमें 2005 के बाद नोटों की तुलना में सुरक्षा फीचर्स कम हैं।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पुरानी श्रृंखला के नोटों को हटाने का चलन है। रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय कार्यालयों में जनवरी में समाप्त 13 माह की अवधि तक वर्ष 2005 से पहले के 164 करोड़ नोट छोड़े गए थे।

इन नोटों का अंकित मूल्य 21,750 करोड़ रुपये है। इनमें 500 और 1,000 के नोट भी शामिल हैं।