नई दिल्ली। इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाने वाली कंपनी लेनोवो ने बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन लेनोवो के3 नोट पेश किया जिसकी कीमत 9999 रुपए है।
कंपनी ने गुरुवार को बताया कि 1.7 गीगाहट्र्ज ओक्टा कोर प्रोसेसर, 5.5 इंच डिस्प्ले और दो जीबी रैम वाले इस डुअल सिमकार्ड स्मार्टफोन में डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा एवं सेल्फी के लिए पांच मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
एण्ड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप ओएस आधारित इस स्मार्टफोन में 16 जीबी इंटरनल मेमोरी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। लंबे बैकअप के लिए इसमें 3000 एमएएच की बैटरी भी है। लेनोवो इंडिया के निदेशक(स्मार्टफोन) ने इस मौके पर कहा कि हम 4जी श्रेणी के अपने उपभोक्ताओं की प्रतिक्रिया से उत्साहित हैं।
अपने उपभोक्ताओं को और शानदार अनुभव देने के लिए हमने मल्टीटास्किंग क्षमता वाला यह स्मार्टफोन किफायती कीमत पर लांच किया है। उन्होंने कहा कि यह स्मार्टफोन सिर्फ फ्लिपकार्ट पर ही उपलब्ध होगा और फ्लिपकार्ट पर गुरुवार दोपहर दो बजे से इसका पंजीयन शुरु हो गया है। इसकी बिक्री 8 जुलाई से की जाएगी।
फ्लिपकार्ट के उपाध्यक्ष अमितेश झा ने कहा कि हम लेनोवो के इस बहुप्रतीक्षित उत्पाद की लांचिंग की घोषणा कर उत्साहित हैं। नई पीढ़ी की तकनीक और अत्याधुनिक फीचरों वाली लेनोवो के3 नोट की मांग हमारे उपभोक्ता लंबे समय से कर रहे हैं। हमें भरोसा है कि यह देश में बेस्टसेलिंग फोन साबित होने वाला है।