बीकानेर। उत्तर-पश्चिम रेलवे की ओर से शुरू की गई 15 रूपए में स्लीपर में यात्रा योजना का असर नजर आने लगा है। दिन वाली गाडि़यों में लोग जनरल टिकट पर 15 रूपए का शुल्क देकर स्लीपर कोच में यात्रा कर रहे हैं।
रेलवे की ओर से पिछले पखवाड़े से शुरू की गई जनरल टिकट पर स्लीपर कोच में यात्रा करने की सुविधा लोकप्रिय होने लगी है। इसके लिए यात्री को जनरल टिकट के अलावा आरक्षित कोच में जाने के लिए 15 रुपए का अतिरिक्त भुगतान करना होगा।
जनरल कोच के यात्रियों को यह सुविधा तभी मिलेगी जब रिजर्वेशन कोच में सीटें खाली होगी। बीकानेर मंडल की पांच गाडि़यों को इसमें शामिल किया है। जिनमें बीकानेर-दिल्ली, बीकानेर-बान्द्रा एक्सप्रेस, बीकानेर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस,जैसलमेर-दिल्ली और बठिण्डा-जोधपुर पैसेंजर ट्रेन शामिल है।
इनमें भी कुछ कोच में और वो भी निर्धारित स्टेशनों के बीच ही जनरल टिकट पर यात्रा की जा रही है। बीकानेर से सप्ताह में दो दिन चलने वाली सिकंदराबाद एक्सप्रेस और प्रति दिन रणकपुर एक्सप्रेस में काफी लोगों को फायदा मिल रहा है। लोगों ने दिन की अन्य ट्रेनों में भी ये सुविधा शुरू करने की मांग की है।