कोलंबो। श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने प्रधानमंत्री के तौर पर राजनीति की मुख्यधारा में लौटने की योजना बनाई है। उनके निकट सहयोगी कुमार वेलगामा ने यह जानकारी दी है।
वेलगामा ने कहा कि राजपक्षे श्रीलंका फ्रीडम पार्टी (एसएलएफपी) अथवा यूनाइटेड पीपुल्स फ्रीडम एलायंस (यूपीएफए) की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे।
वहीं राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने 69 साल के राजपक्षे के चुनाव लड़ने के आह्वान का विरोध किया है।
वेलगामा ने कहा कि सिरिसेना और राजपक्षे के साथ बातचीत करने के लिए गठित छह सदस्यीय समिति ने राजपक्षे की उम्मीदवारी तय की है।
राजपक्षे की सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे सिरिसेना बीते आठ जनवरी को हुए राष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले मुख्य विपक्षी यूएनपी में शामिल हो गए थे।
कैंडी में आज सुबह पत्रकारों से बातचीत करते हुए राजपक्षे ने कहा कि मंगलवार तक प्रतीक्षा कीजिए।